ए कुंभकर्ण
चल उठ।
आँखे खोल
देख उधर
श्मशान मैदान में
कुम्भ मेला लगा है!
मेले में कोरोना आया है।
कफ़न अर्थी
खेल खिलौने लाया है!
ए कुंभकर्ण चल उठ
कुम्भ मेला लगा है!