ज़माना हो गया पैमाना तोड़े
आज पानी में भी क्या उन्माद है।
चाँदनी भी चाकू चुभो रही है
मादक हुआ आज विषाद है।।